यूपी के बहराइच में तेंदुए का हमला, एक बच्चे की मौत, अब तक 10 बच्चे घायल

बहराइच : बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार से सटे रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमले में 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभारी वनाधिकारी जी.पी. सिंह ने आज बताया कि मुर्तिहा रेंज जंगल से सटे गांव अमृतपुर में रविवार देर शाम गन्ने के एक खेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 4:02 PM

बहराइच : बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार से सटे रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमले में 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभारी वनाधिकारी जी.पी. सिंह ने आज बताया कि मुर्तिहा रेंज जंगल से सटे गांव अमृतपुर में रविवार देर शाम गन्ने के एक खेत में तेन्दुआ छिपा बैठा था. इसी बीच किसी कामके लिए घर से बाहर निकला इन्द्रेश (10) वहां पहुंच गया. छिपे बैठे तेंदुए ने इंद्रेश पर हमला कर दिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तेन्दुए की घेराबंदी शुरू की तो वह बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया. उन्होंने बताया कि बच्चे के गले पर गहरा जख्म था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी.

सिंह ने बताया कि शुरू में आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे के पोस्टमार्टम का विरोध किया लेकिन अधिकारियों के समझाने पर देर रात ग्रामीण व परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गये. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दे दी गयी है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा तहसीलदार की रिपोर्ट आने के बाद शासन से पांच लाख रुपये की सहायता दिलाने की कार्यवाही की जायेगी. सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 के दौरान अभयारण्य में तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले जुलाई में एक घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमले की घटनाओं में कुल 10 बच्चे घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें-
यूपी : मुजफ्फरनगर और प्रतापगढ में दिन दहाड़े दो लोगों की हत्या

Next Article

Exit mobile version