ताजमहल के आसपास नहीं होगी पार्किंग, सुप्रीम कोर्ट ने पार्किंग हटाने के दिये आदेश
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से ताजमहल के आसपास स्थित पार्किंग को हटाने के आदेश जारी किये हैं. शीर्ष अदालत में भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से पेश हुए अधिवक्ता के मुताबिक, अदालत ने ताजमहल के पास स्थित सभी पार्किंग को हटाने के आदेश दिये हैं. साथ ही शीर्ष अदालत ने […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से ताजमहल के आसपास स्थित पार्किंग को हटाने के आदेश जारी किये हैं. शीर्ष अदालत में भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से पेश हुए अधिवक्ता के मुताबिक, अदालत ने ताजमहल के पास स्थित सभी पार्किंग को हटाने के आदेश दिये हैं. साथ ही शीर्ष अदालत ने ताजमहल के आसपास स्थित पार्किंग को दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल और पर्यावरण के लिए खतरनाक बताया है.
SC ordered demolition of parking lot around Taj Mahal, noted that the parking lot could be an environmental hazard: Lawyer appearing for ASI
— ANI (@ANI) October 24, 2017
ऐसा पहली बार नहीं है कि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. इससे पहले भी प्रदूषण फैलानेवाले कारखानों के धुएं से ताजमहल के पीले पड़ने को लेकर शीर्ष अदालत आदेश दे चुका है. शीर्ष अदालत के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार को पार्किंग के लिए अब नये सिरे से व्यवस्था भी करनी होगी.