फतेहपुर सीकरी में स्विस जोड़े पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

लखनऊ : आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के एक युवा जोड़े पर हमले के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी नेगुरुवार को बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस महानिदेशक के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 8:44 PM

लखनऊ : आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के एक युवा जोड़े पर हमले के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी नेगुरुवार को बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस महानिदेशक के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने इससे पहले बताया था कि फतेहपुर सीकरी में सैलानी जोड़े पर गत रविवार को हुए हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है.

इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) चंद्र प्रकाश ने बताया कि गत 22 अक्तूबर को किसी ने 100 नंबर पर फोन करके स्विस जोड़े के साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद उन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और फिर आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया था, इसलिए पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी असंज्ञेय रिपोर्ट लिख ली. मेडिकल रिपोर्ट में उनमें से एक पर्यटक के हाथ में फ्रैक्चर की बात सामने आने पर भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं को जोड़ा गया था.

इस मामले के अभियुक्तों के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शुऱआती रिपोर्ट में पता चला है कि उनमें से कई लोग नाबालिग थे. चूंकि जांच चल रही है, लिहाजा उनके नाम का खुलासा करना ठीक नहीं होगा. यह पूछने पर कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह को अंधेरे में क्यों रखा गया, प्रकाश ने कहा कि विदेशी लोगों से संबंधित कोई भी मामला सामने आने पर स्थानीय पुलिस को इस बारे में पुलिस मुख्यालय को फौरन सूचना देनी होती है. हम इस बात की जांच करेंगे कि यह सूचना क्यों नहीं दी गयी और मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version