चलती ट्रेन से एक महिला और उसकी चार बेटियों को बाहर फेंका, दो की मौत

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक महिला और उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया, जिससे दो की मौत हो गयी. पुलिस ने हालांकि गुरुवार को बताया था कि सात वर्ष की एक लड़की और उसकी दो बहनों को पिता एवं चाचा ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 12:20 PM

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक महिला और उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया, जिससे दो की मौत हो गयी. पुलिस ने हालांकि गुरुवार को बताया था कि सात वर्ष की एक लड़की और उसकी दो बहनों को पिता एवं चाचा ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे सात वर्षीय लड़की की मौत हो गयी, जबकि उसकी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दरअसल एक महिला और उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. महिला का शव लखीमपुर जिले के मैगलगंज क्षेत्र से बरामद हुआ. उसकी एक बेटी की भी मौत हो गयी है. उसकी बेटी गुरुवार को सीतापुर के महमूदाबाद में रेल पटरी पर गंभीर हालत में जख्मी पायी गयी. क्षेत्राधिकारी (जीआरपी) एके सिंह ने बताया कि घायल बेटी का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version