पुणे पिच प्रकरण के बाद ग्रीन पार्क की पिच की फूल प्रूफ सुरक्षा
कानपुर : पुणे पिच प्रकरण से सबक लेने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने रविवार को यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे के लिये 22 गज की पट्टी के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है. यूपीसीए के कार्यकारी सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में […]
कानपुर : पुणे पिच प्रकरण से सबक लेने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने रविवार को यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे के लिये 22 गज की पट्टी के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है. यूपीसीए के कार्यकारी सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुरक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि किसी को भी वैध पास के बिना अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाये. मैदान कर्मियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि किसी के भी साथ पिच की प्रकृति के बारे में चर्चा नहीं की जाये. बीसीसीआइ क्यूरेटर तापोश चटर्जी इस अहम मैच के लिये पिच तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं.
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के निर्णायक मैच से पहले सिंह ने कहा, पुणे में हुई घटना के बाद हमें और सतर्क होना होगा. पुलिस अधिकारियों को बोल दिया गया है कि केवल उन व्यक्तियों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी जिनके पास वैध मान्यता प्राप्त पास हो। ऐसा पहले भी होता था लेकिन हमें अब अतिरिक्त सतर्क होना होगा. उन्होंने कहा, मैदान कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि उन्हें पिच की प्रकृति के बारे में किसी से चर्चा करने की जरूरत नहीं है. वैसे इसकी क्या जरूरत है. पुणे के क्यूरेटर पांडुरांग सालगांवकर को निलंबित किये जाने के बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ायी गयी है जिन्होंने कथित रूप से पुणे में दूसरे वनडे से पहले पिच से छेड़छाड़ करने की सहमति जतायी थी.
पता चला कि ट्यूबवेल ऑपरेटर शिव कुमार (जो ग्रीन पार्क का क्यूरेटर बन गया था) स्थल पर लौटा और अनिधिकृत रूप से पिच की तैयारियों में मदद कर रहा था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस साल के शुरू में आईपीएल मैच से पहले पिच पर छेड़छाड़ के लिये तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से कुमार गाजीपुर में रहने लगे. ग्रीन पार्क रविवार को पहला दिन रात्रि वनडे की मेजबानी करेगा.
यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी : तीन चरणों में संपन्न होगा मतदान