पत्नी ने शारीरिक संबंध से किया इनकार तो पति ने गुप्तांग में डाला कैमिकल
कन्नौज (उत्तर प्रदेश) : एक पत्नी ने जब शारीरिक संबंध से इनकार किया तो क्रूर पति ने उसके गुप्तांग में कैमिकल डाल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़िता के अनुसार उसका पति उसे शारीरिक संबंध के लिए बाध्य कर […]
कन्नौज (उत्तर प्रदेश) : एक पत्नी ने जब शारीरिक संबंध से इनकार किया तो क्रूर पति ने उसके गुप्तांग में कैमिकल डाल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया है.
#Kannauj: Man poured acid onto wife's genitals allegedly over her refusal for sexual intercourse, woman hospitalised. Case registered pic.twitter.com/TTf3oaSC1Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 31, 2017
पीड़िता के अनुसार उसका पति उसे शारीरिक संबंध के लिए बाध्य कर रहा था, जब उसने इनकार किया तो उसने उसके गुप्तांग में कैमिकल डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी छह साल पूर्व कोटवाली जिले के बहरीन गांव निवासी आरोपी से हुई थी. इस दंपती के दो बच्चे भी हैं. पिछले कुछ समय से दोनों में मनमुटाव चल रहा था.
आइएएस की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करता पकड़ा गया आइपीएस अफसर, पत्नी से पूछ रहा था जवाब
पड़ोसियों ने जब घटना की जानकारी पीड़िता के परिवार वालों को दी तब उन्होंने उसे अस्पताल में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के पिता के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. पीड़िता के पति और तीन अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.