Loading election data...

गिरिराज सिंह को लेकर तीन दिवसीय मॉरीशस दौरे पर रवाना हुए CM योगी, प्रवासी भारतीयों के निवेश पर रहेगी नजर

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रवासी भारतीयों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को मॉरीशस के लिए मुंबई से रवाना हो गये. उनके साथ केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह भी मॉरीशस गये हैं. योगी आदित्यनाथ मॉरीशस में 183वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 11:43 AM

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रवासी भारतीयों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को मॉरीशस के लिए मुंबई से रवाना हो गये. उनके साथ केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह भी मॉरीशस गये हैं. योगी आदित्यनाथ मॉरीशस में 183वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का यह दूसरा विदेश दौरा है. इससे पहले वह म्यांमार के दौरे पर गये थे.

प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे और राज्य में निवेश की तमाम संभावनाओं को पेश करेंगे. सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में शामिल होने का मकसद प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करना है. प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुरानी व्यवस्था में परिवर्तन लाये जाने के बाद निवेश के स्थितियां अनुकूल हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version