बांदा : बांदा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नाबालिग बेटी की हत्या का दोषी पाते हुए पिता और सौतेली मां को उम्रकैद और दोनों को दस-दस हजार रपये के अर्थदं की सजा सुनाई है.
Advertisement
बेटी की हत्या में पिता और सौतेली मां को उम्रकैद
बांदा : बांदा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नाबालिग बेटी की हत्या का दोषी पाते हुए पिता और सौतेली मां को उम्रकैद और दोनों को दस-दस हजार रपये के अर्थदं की सजा सुनाई है. जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज यादव ने आज यहां बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र सहाय की […]
जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज यादव ने आज यहां बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र सहाय की अदालत ने नाबालिग बेटी संगीता (15) की पीट-पीट कर हत्या करने का दोषी पाते हुए गजपुरवा थाना जसपुरा निवासी उसके पिता रामऔतार और सौतेली मां सुधा को कल उम्रकैद और दस-दस हजार रपये अर्थदं की सजा सुनाई. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही जेल में बंद हैं.
उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी 21 सितम्बर 2013 को दर्ज कराते हुए में मृतका के नाना रामखेलावन ने अपने दामाद रामऔतार और उसकी दूसरी पत्नी सुधा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संगीता की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी है. इस मामले में संगीता के दो नाबालिग भाई महेन्द्र (12) और शैलेन्द्र (10) चश्मदीद गवाह के अलावा पांच अन्य गवाह अदालत में पेश किए गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement