11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित होगा सोशल मीडिया सेंटर

लखनऊ : मुख्यमंत्री के नये कार्यालय भवन लोक भवन में भारत सरकार की संस्था बेसिल द्वारा सोशल मीडिया सेंटर स्थापित किया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मॉरीशस जाने से पूर्व हुई कैबिनेट की बैठक में सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब की स्थापना के लिए भारत सरकार के उपक्रम बेसिल का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. […]

लखनऊ : मुख्यमंत्री के नये कार्यालय भवन लोक भवन में भारत सरकार की संस्था बेसिल द्वारा सोशल मीडिया सेंटर स्थापित किया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मॉरीशस जाने से पूर्व हुई कैबिनेट की बैठक में सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब की स्थापना के लिए भारत सरकार के उपक्रम बेसिल का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, सरकार की नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों को आम-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है.

इस क्षेत्र में प्रभावी हस्तक्षेप हेतु भारत सरकार द्वारा नयी दिल्ली स्थित सूचना भवन में स्थापित सोशल मीडिया हब की तरह उत्तर प्रदेश में भी सोशल मीडिया हब बनाने की कार्यवाही प्रगति पर है. सोशल मीडिया हब की स्थापना, प्रबंधन एवं एनालिसिस के क्षेत्र में बेसिल (ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेन्ट्स इंडिया लिमिटेड) एक अग्रणी एवं पर्याप्त अनुभव प्राप्त, भारत सरकार का मिनी रत्न उपक्रम है. उसके द्वारा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पीआईबी, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय आदि विभागों में सोशल मीडिया का कार्य, भारत सरकार के नियमों-विनियमों के अधीन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के नये कार्यालय भवन लोक भवन में भारत सरकार की संस्था बेसिल द्वारा सोशल मीडिया सेण्टर स्थापित किए जाने के संबंध में एक वर्ष के लिए 1.58 करोड रुपये तथा इसके अतिरिक्त कुल प्रोजेक्ट धनराशि पर कन्सल्टेन्सी फीस एवं देय अन्य करों के साथ बेसिल का तकनीकी तथा वित्तीय प्रस्ताव निदेशक, सूचना द्वारा उपलब्ध कराया गया है. सोशल मीडिया हब की शीघ्र स्थापना, संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा एवं लगने वाले समय की बचत के दृष्टिगत, भारत सरकार के मिनी-रत्न उपक्रम बेसिल को नामांकन के आधार पर इस कार्य हेतु चयनित किए जाने का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें