रेप का विरोध करने पर विधवा भाभी को जिंदा जलाया

बदायूं : बदायूं जिले के इस्लामनगर में दुष्कर्म का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी विधवा भाभी को कथित रुप से जिंदा जला डाला.पुलिस अधीक्षक (देहात) सुरेन्द प्रताप सिंह ने आज यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के लभारी की मढैया गांव में विधवा महिला नीलम (27) पर उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 1:09 PM

बदायूं : बदायूं जिले के इस्लामनगर में दुष्कर्म का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी विधवा भाभी को कथित रुप से जिंदा जला डाला.पुलिस अधीक्षक (देहात) सुरेन्द प्रताप सिंह ने आज यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के लभारी की मढैया गांव में विधवा महिला नीलम (27) पर उसका देवर जितेन्द्र बुरी नजर रखता था। आरोप है कि जब नीलम उसका विरोध करती थी तो जितेन्द्र उसके साथ मारपीट करता था.

उन्होंने बताया कि कल रात जितेन्द्र ने नीलम को घर मे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. नीलम ने विरोधस्वरुप शोर मचाया जिससे नाराज जितेन्द्र ने उसपर मिट्टी का तेल छिडककर आग लगा दी. बुरी तरह से झुलसी नीलम की मौके पर ही मौत हो गई. नीलम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें-
यूपी के भदोही में जहरीला बिस्कुट खाने से सौ बच्चे बीमार, स्थिति नाजुक

Next Article

Exit mobile version