लखनऊ : उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम ने मुंबई से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम को उससमय बड़ी सफलता मिली, जब उसने मुंबई हवाई अड्डेसे आईएसआईएस के एक संदिग्ध आंतकी अबू जैद को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि अबू जैद नामक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित झाउ मुहल्ले का निवासी है. उसे कल मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया.
#WATCH Press Conference of Uttar Pradesh ATS in Lucknow after arrest of an ISIS suspect from Mumbai. https://t.co/L0bVsNxwTw
— ANI (@ANI) November 5, 2017
संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर एटीएस ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर बताया कि अबू जैद दुबई में रह कर आईएसआईएस के नेटवर्क को संचालित करता था. यूपी एटीएस की टीम के मुताबिक, आतंकी अबू जैद बिजनौर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों के सीधे संपर्क में था. वह भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए फंडिंग भी करता था.