UP : उत्तर प्रदेश की ATS टीम ने आजमगढ़ निवासी ISIS के संदिग्ध आतंकी को मुंबई से दबोचा, वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम ने मुंबई से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम को उससमय बड़ी सफलता मिली, जब उसने मुंबई हवाई अड्डेसे आईएसआईएस के एक संदिग्ध आंतकी अबू जैद को गिरफ्तार किया है. अपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 1:25 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम ने मुंबई से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम को उससमय बड़ी सफलता मिली, जब उसने मुंबई हवाई अड्डेसे आईएसआईएस के एक संदिग्ध आंतकी अबू जैद को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि अबू जैद नामक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित झाउ मुहल्ले का निवासी है. उसे कल मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया.

संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर एटीएस ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर बताया कि अबू जैद दुबई में रह कर आईएसआईएस के नेटवर्क को संचालित करता था. यूपी एटीएस की टीम के मुताबिक, आतंकी अबू जैद बिजनौर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों के सीधे संपर्क में था. वह भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए फंडिंग भी करता था.

Next Article

Exit mobile version