यूपी : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत
झांसी : झांसी जिले के लहर चूडा क्षेत्र में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुलदीप ने आज यहां बताया कि लहर चूड़ा थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव के पास कल शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं. इस हादसे में धीवन सिंह, […]
झांसी : झांसी जिले के लहर चूडा क्षेत्र में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुलदीप ने आज यहां बताया कि लहर चूड़ा थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव के पास कल शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं. इस हादसे में धीवन सिंह, नंदकिशोर, बृजेश तथा लालाराम की मौत हो गई.
इन सभी की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है. पुलिस ने बाकी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.
यह भी पढ़ें-
यूपी : सहारनपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष, महिला समेत 5 घायल