यूपी में अपराधी- पुलिस मुठभेड़ के बाद कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश कुलवीर भाटी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.एसटीएफ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि बल को सूचना मिली थी कि भाटी अपने एक साथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 2:02 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश कुलवीर भाटी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.एसटीएफ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि बल को सूचना मिली थी कि भाटी अपने एक साथी के साथ गौतमबुद्ध नगर में मौजूद है. एसटीएफ ने इस सूचना को जिला पुलिस के साथ साझा किया था.

उन्होंने बताया कि कल सटीक सूचना मिलने पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान दादरी थाना क्षेत्र के रिठौरी गांव की घेराबंदी की. मुठभेड के बाद कुलवीर तथा उसके साथी वीरेन्द्र भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से दो पिस्तौल, सात कारतूस और 2100 रुपये बरामद किये गये हैं. सूत्रों के मुताबिक कुलवीर ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि माफिया अनिल दुजाना और रणदीप भाटी की गिरफ्तारी के बाद उसने रिठौरी गिरोह के संचालन की जिम्मेदारी संभाली थी. इसमें कुख्यात अपराधी अमित कसाना और योगेश भाटी उसकी मदद कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुलवीर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में जघन्य आपराधिक घटनाओं से संबंन्धित 11 मुकदमे दर्ज हैं.पकड़े गये दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-
अयोध्या से निकाय चुनाव का प्रचार अभियान शुरू करेंगे योगी

Next Article

Exit mobile version