कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, हार्दिक में सरदार पटेल जैसा डीएनए, भाजपा ने बताया पटेल का अपमान

अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के एक नेता ने अपने बयान से विवाद पैदा कर दिया है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल में सरदार पटेल जैसा डीएनए है. भाजपा ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि तुलना करना स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:37 PM
अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के एक नेता ने अपने बयान से विवाद पैदा कर दिया है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल में सरदार पटेल जैसा डीएनए है. भाजपा ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि तुलना करना स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है जिन्हें लौह पुरष के नाम से भी जाना जाता है.
सरदार पटेल के एक रिश्तेदार ने भी कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए काम किया जबकि हार्दिक बांटने का काम कर रहे हैं. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कल संवाददाताओं से कहा था कि राज्य में सत्तारुढ भाजपा का सामना करने में हार्दिक का सतत् और सही रुख दर्शाता है कि उनमें सरदार पटेल का डीएनए है, जिसे अंग्रेजों द्वारा तोडा या दबाया नहीं जा सका.
सोशल मीडिया पर पाटीदार नेता का सेक्स क्लिप आने के बाद उन्होंने कहा था, हार्दिक पटेल अपने समुदाय के खिलाफ अन्याय की लडाई लड रहे हैं जिसे (भाजपा प्रमुख) अमित शाह के करोडों रपये से भी नहीं खरीदा जा सका और महीनों जेल में बंद रखे जाने के बावजूद उसे नहीं तोडा जा सका.गोहिल ने कहा था, उनमें सरदार पटेल का डीएनए है जिसे अंग्रेजों द्वारा भी नहीं खरीदा या तोडा जा सका.इसी तरह भाजपा हार्दिक को न तो खरीद सकती है न ही डरा सकती है. भाजपा नेता मनसुख मंडाविया ने गोहिल के बयान पर कहा कि हार्दिक की सरदार पटेल से तुलना लौह पुरष, गुजरात और देश का अपमान है.
उन्होंने कहा, यह कहना कि एक व्यक्ति जो इस तरह के शर्मनाक हरकत (सेक्स क्लिप) में पकडा गया है, उसमें सरदार पटेल का डीएनए है, तो यह उनका अपमान है. कांग्रेस में सरदार पटेल का अपमान करने की परम्परा रही है और यह गुजरात के साथ ही देश का भी अपमान है. सरदार पटेल के प्रपौत्र समीर पटेल ने भी गोहिल की टिप्पणी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, यह कहना बकवास है कि हार्दिक पटेल में सरदार पटेल का डीएनए है क्योंकि सरदार पटेल ने देश को जोडने का काम किया था जबकि हार्दिक देश को बांट रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version