गाजियाबाद : ऑल इंडिया यादव महासभा (एआईवाईएम) ने भारतीय सेना में एक अलग यादव रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब 20 लाख पोस्टकार्ड भेजे हैं. संगठन ने दावा किया कि एक अहीर रेजिमेंट की मांग लंबे समय से लंबित है. यादवों के नाम पर भी बिल्कुल वैसे ही रेजीमेंट होनी चाहिए, जैसे अन्य जातियों के नाम पर है.
एआईवाईएम के महासचिव सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि हमारे समुदाय के जवानों ने भारत-चीन और करगिल युद्धों के साथ-साथ अक्षरधाम और संसद हमलों में अपने प्राण न्यौछावर किये हैं. जब हम अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं, तो हमारे लिए एक विशेष रेजिमेंट होनी चाहिए. यादव भवन में हाल ही में हुए एक बैठक के दौरान यादव ने 1965 भारत-चीन युद्ध में अहीर जवानों के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि मेजर शैतान सिंह के कमान में हुई लड़ाई में 114 अहीर जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किये थे.