यूपी में दो बच्चों की मौत के बाद अब भूख से महिला की मौत का आरोप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के देवरिया में कथित तौर पर हुई दो मौत के बाद अब बरेली जिले में एक महिला की भूख से मौत की खबर है. मृतका के पति ने कहा, भूख से मेरी पत्नी की मौत हो गयी . पति ने बताया कि वह राशन लेने दुकान गये थे लेकिन राशन डीलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 3:40 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के देवरिया में कथित तौर पर हुई दो मौत के बाद अब बरेली जिले में एक महिला की भूख से मौत की खबर है. मृतका के पति ने कहा, भूख से मेरी पत्नी की मौत हो गयी . पति ने बताया कि वह राशन लेने दुकान गये थे लेकिन राशन डीलर ने उन्हें अनाज नहीं दिया. अनाज के लिए उसने बायोमेट्रीक को आवश्यक बताते हुए कहा, जबतक उनकी अंगूली का निशान नहीं मिलता तबतक राशन नहीं मिलेगा.

पति ने बताया कि पिछले 5 दिनों से महिला की तबीयत ठीक नहीं थी. इसलिए वह राशन लेने नहीं जा सकती थी.उत्तर प्रदेश के देवरिया में 2 मासूमों की मौत हो गयी. पशुपति राजभर दिल्ली में मजदूरी करते थे. अचानक काम मिलना बंद हो गया. अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लौट आये. यहां भी उनके हालात में सुधार नहीं हुआ. जिस दिन काम मिलता घर में चुल्हा जलता लेकिन काम नहीं होने पर परिवार का खाली पेट सोना पड़ता था.
भुखे रहने के कारण दोनों बच्चे कमजोर हो गये. दोनों की तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो कुछ लोगों की मदद से उन दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों बच्चों की मौत हो गयी. पशुपति के पास ना तो राशन कार्ड था और ना ही किसी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ उन्हें मिलता था.

Next Article

Exit mobile version