पद्मावती को लेकर टिप्पणी करने पर सहायक आयुक्त को जान से मारने की धमकी मिली

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर फिल्म पद्मावती को लेकर की गयी टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सहायक आयुक्त सुनील सत्यम को जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. सहायक आयुक्त ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 10:28 PM

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर फिल्म पद्मावती को लेकर की गयी टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सहायक आयुक्त सुनील सत्यम को जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. सहायक आयुक्त ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी (देहात) विधा सागर मिश्रा ने बताया कि सुनील मूल रूप से जनपद शामली के निवासी है और वह वाणिज्यकर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत है. सुनील सत्यम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है. गत 15 नवंबर को एक युवक ने फेसबुक पर फिल्म पद्मावती को लेकर एक पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट पर सुनील सत्यम ने टिप्पणी कर दी थी. इस टिप्पणी के बाद पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने सत्यम को जान से मारने की धमकी दे डाली.

इसके बाद सुनील ने थाना सदर बाजार पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच साइबर सेल और अपराध शाखा को सौंप दी है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version