गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के सिलसिले में गाजियाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए घोषणा की कि गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जायेगा और रेहडी पटरी वालों का पंजीकरण कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार किया. मुजफ्फरनगर रैली के बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद में घंटाघर मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने विरोधी पार्टी पर निशाना साधा और अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट दी गयी.
महापौर प्रत्याशी आशा शर्मा के समर्थन में वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव केंद्र और प्रदेश सरकार की नींव होते हैं. इसलिए अगर भाजपा यहां पर भी राज करेगी तो विकास दोगुनी रफ्तार से होगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर विकास के नाम पर दिये गये कोष का सही इस्तेमाल हुआ होता तो गाजियाबाद की हालत सुधर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी की तरह विकसित करेंगे.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़े हैं. युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है. रेहडी पटरी वालों का पंजीकरण कराया जायेगा, ताकि उन्हें दोबारा स्थापित करने में आसानी हो सके. गाजियाबाद में मेट्रो ओर परिवहन का विस्तार किया जायेगा.