नमकीन के दो पैकेट न मिलने पर 7 साल के बच्चे ने लगायी फांसी

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सात वर्ष के बच्चे ने नमकीन के दो पैकेट न मिलने पर गले में फांसी लगाकर जान दे दी. पिता ने उसे नमकीन का एक पैकेट दिया था, लेकिन वह एक साथ दो पैकेट कीजिद कर रहा था. पुलिस के अनुसार मामला फरह थाना क्षेत्र के गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 11:07 AM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सात वर्ष के बच्चे ने नमकीन के दो पैकेट न मिलने पर गले में फांसी लगाकर जान दे दी. पिता ने उसे नमकीन का एक पैकेट दिया था, लेकिन वह एक साथ दो पैकेट कीजिद कर रहा था. पुलिस के अनुसार मामला फरह थाना क्षेत्र के गांव नर्गलाब का है. जहां खेत-मजदूर पदम सिंह बघेल एक फेरी वाले से बच्चों के लिए नमकीन के पांच पैकेट लेकर घर पहुंचा. उसने सबसे छोटे बेटे सौरभ और उससे बड़े दो बेटे व एक बेटी को एक-एक पैकेट बांट दिया. लेकिन, सौरभ अकेले ही दो पैकेट कीजिद करने लगा. इस पर पिता ने मना करते हुए उसे डांट दिया.

इसके बाद पिता तो उस बात को भूल गया, लेकिन सौरभ गुस्से में घर के बाहर निकला और कपड़े सुखाने के लिए बांधी गयी रस्सी के बांस पर फंदा लगाकर झूल गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करके हुए कहा, क्योंकि सौरभ के घर वाले उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे इसलिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात उन्हें शव सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version