पत्नी और सास को गोली मारने के बाद की खुदकुशी
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़के मानिकपुर थानाक्षेत्र के कुसाहिल डीह गांव में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक :पश्चिमी: बसंत लाल ने बताया कि फिरोजा बानो का विवाह आठ साल पहले फहीमउद्दीन से हुआ था. पति पत्नी में अनबन के चलते अकील बेटी […]
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़के मानिकपुर थानाक्षेत्र के कुसाहिल डीह गांव में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक :पश्चिमी: बसंत लाल ने बताया कि फिरोजा बानो का विवाह आठ साल पहले फहीमउद्दीन से हुआ था. पति पत्नी में अनबन के चलते अकील बेटी को अपने साथ वापस ले गया.
लाल ने बताया कि फहीमउद्दीन :32: आज दोपहर ससुराल पहुंचा. उसने तमंचे से पत्नी फिरोजा बानो और अफ्सरी बेगम को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. उन्होंने बताया कि तीनों को घायलावस्था में स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया. उनकी गंभीर हालात देखते हुए डाॅक्टरों ने तीनों घायलों को इलाहाबाद मेडिकल काॅलेज ले जाने को कहा. लाल ने बताया कि इलाहाबाद ले जाते समय फहीम की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.