#TRIPLE TALAQ की पीड़िता ने की जनता दरबार में CM योगी से कानून बनाने की फरियाद, फोन पर ही दिया था तलाक
लखनऊ : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार की सुबह जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की फरीयाद सुनीं. इस मौके पर अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों लोग जनता दरबार पहुंचे. मुख्यमंत्री ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये. मुख्यमंत्री के […]
लखनऊ : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार की सुबह जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की फरीयाद सुनीं. इस मौके पर अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों लोग जनता दरबार पहुंचे. मुख्यमंत्री ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये.
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में रामपुर से आयी एक महिला फरियादी ने योगी आदित्यनाथ को बताया कि मेरे शौहर ने मुझे फोन पर ही तीन तलाक दे दिये. साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. पीड़िता ने बातचीत में बताया कि ट्रिपल तलाक को रोकने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए. मैं मुख्यमंत्री के जनता दरबार में यही फरियाद लेकर आयी हूं. ताकि, उन्हें अपनी आपबीती बता सकूं.
My husband gave me Triple Talaq over the phone and also threatened to kill me. A law should be made to stop this. Today, I have come to CM's Janta Darbar, so, I can narrate my story to him: Triple Talaq victim from Ramapur pic.twitter.com/nfJVjNOtm9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2017