डॉन अबू सलेम से मिलने की कोशिश में दो युवक गिरफ्तार

लखनऊ : माफिया डॉन अबू सलेम से अदालत में पेशी के दौरान कथित तौर पर मिलने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आज बताया कि आजमगढ निवासियों मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सालिक को गिरफ्तार किया गया है. कल सलेम को एक स्थानीय अदालत में पेशी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 1:14 PM

लखनऊ : माफिया डॉन अबू सलेम से अदालत में पेशी के दौरान कथित तौर पर मिलने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आज बताया कि आजमगढ निवासियों मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सालिक को गिरफ्तार किया गया है. कल सलेम को एक स्थानीय अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. उसी दौरान दोनों युवकों ने सुरक्षा घेरा तोडकर उससे मिलने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार आरिफ सलेम के बडे भाई अबू हाकिम का बेटा है जबकि सालिक सलेम की बहन अंजुम का बेटा है.पुलिस को दोनों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है लेकिन पुलिस का सुरक्षा घेरा तोडने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.सलेम मुंबई की एक जेल में बंद है. फर्जी पासपोर्ट बनवाने के एक मामले में उसे सुनवाई के लिए कल एक अदालत में पेश किया गया था. उसके साथ ही इस मामले का एक अन्य आरोपी परवेज आलम भी अदालत में उपस्थित हुआ.
अदालत के समक्ष दोनों अभियुक्तों ने फर्जी पासपेार्ट बनवाने के इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया. अब यह मामला सुनवायी के अंतिम चरण में है. विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख मुकर्र की है.इस मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था . सलेम पर परवेज के जरिए अपना व अपनी कथित पत्नी का फर्जी तरीके से लखनऊ से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version