उत्तर प्रदेश : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
प्रतापगढ / बरेली : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कैमा गांव में बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बसंत लाल ने आज बताया कि थाना लालगंज के सराय जगत डिहवा गांव से थाना हथिगंवा के किलहनापुर गांव में अनुज (22), अभय (23) और […]
प्रतापगढ / बरेली : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कैमा गांव में बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बसंत लाल ने आज बताया कि थाना लालगंज के सराय जगत डिहवा गांव से थाना हथिगंवा के किलहनापुर गांव में अनुज (22), अभय (23) और नवरंग (24) बारात में शामिल होने कल रात बाइक से जा रहे थे. लाल ने बताया कि कैमा गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नवरंग को मृत घोषित कर दिया. दो अन्य की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें इलाहाबाद ले जाने को कहा. इलाहाबाद ले जाते समय रास्ते में अनुज और अभय की भी मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा दिया है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी, जबकि चौथा घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह, रविंद्र सिंह (27), विकास (29) और ओम प्रकाश (24) किसी दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे. चारों दोस्तों ने शराब पी रखी थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने आज बताया कि शादी समारोह में शामिल होकर चारों दोस्त एक ही बाइक पर कल देर रात घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि हाफिजगंज थानाक्षेत्र के लभेडा गांव के पास बाइक की टक्कर तेज रफ्तार कार से गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. कुमार ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया. तलाशी में दो मृतकों की जेब से देशी शराब की बोतलें मिली हैं.
यह भी पढ़ें-
नोएडा में मासूम बच्चियों को जबरन दिखायी अश्लील फिल्म और उसके बाद की यह हरकत…