profilePicture

OMG : अब घोड़े और गधे भी जायेंगे जेल!!!

जालौन : देश की जेलों में जहां इंसानों के लिए भी जगह कम पड़ रही है वहां उत्तर प्रदेश में अब जानवरों को भी सलाखों के पीछे डालना शुरु कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के जालौन में ऐसी ही एक घटना हुई जहां घोड़ों और गधों को पौधे चरने के लिए हवालात की सैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 12:12 PM
an image

जालौन : देश की जेलों में जहां इंसानों के लिए भी जगह कम पड़ रही है वहां उत्तर प्रदेश में अब जानवरों को भी सलाखों के पीछे डालना शुरु कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के जालौन में ऐसी ही एक घटना हुई जहां घोड़ों और गधों को पौधे चरने के लिए हवालात की सैर करायी गयी. हुआ ये कि जिला कारागार परिसर को खूबसूरत बनाने के लिए वहां पौधे लगाए गए थे जिन्हें दो घोड़े और दो गधे चर गए.

साज-सज्जा के लिए लगाये गये इन पेड़-पौधे को चरने से नाराज जिला जेल अधीक्षक ने गधों और घोडों को तीन दिन तक जेल में बंद रखने का आदेश दिया. बाद में उनके मालिक के आने पर कल शाम उन्हें छोड़ दिया गया.

जेल अधीक्षक तुलसी राम शर्मा ने दावा किया, जेल के सौंदर्यीकरण के लिए परिसर में कई तरह के पेड-पौधे लगाये गये थे. लेकिन इन घोडों और गधों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया, तो मैंने इन्हें जेल में बंद कर दिया. पशुओं के मालिक कमलेश ने बताया कि उन्हें कल शाम छोड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version