यूपी : ट्विटर के जरिये जनता से सीधे संवाद करेंगे डीजीपी

लखनऊ : जनता से बेहतर संवाद के मकसद से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लोगों से सीधे जुड़ेंगे. डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि डीजीपी कल शाम साढे पांच बजे से एक घंटे के लिए अपने ट्विटर डीजीपीयूपी पर सवालों का खुद जवाब देंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:33 PM

लखनऊ : जनता से बेहतर संवाद के मकसद से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लोगों से सीधे जुड़ेंगे. डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि डीजीपी कल शाम साढे पांच बजे से एक घंटे के लिए अपने ट्विटर डीजीपीयूपी पर सवालों का खुद जवाब देंगे. वह जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका हल भी करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस संवाद को ईसंवादयूपीपी विद डीजीपी नाम दिया गया है, जिसमें जनता हैशटैग आस्क डीजीपीयूपी के जरिये अपने सवाल पूछ सकती है. श्रीवास्तव ने बताया कि चरणबद्ध ढंग से यही पहल जिलों में की जाएगी, जिलों के कप्तान जनता से सीधे संवाद करेंगे. ट्विटर हैंडल यूपीपुलिस पर राज्य पुलिस के 2 लाख 76 हजार से अधिक फालोअर हैं. राज्य पुलिस की ट्विटर सेवा पिछले साल सितंबर में शुरू की गयी थी.

उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्विटर सेवा पर जनता सीधे शिकायत दर्ज करा सकती है. इसके तहत डीजीपी मुख्यालय, जोन कार्यालय और लखनऊ यातायात पुलिस का निदेशालय शामिल हैं. राज्य के 16 महत्वपूर्ण जिलों के पुलिस अधीक्षक :यातायात: भी अलग अलग हैंडल से सीधे जनता की शिकायतें सुनते हैं.

श्रीवास्तव ने बताया कि ट्वीट के जरिये आयी शिकायतों को केंद्रीयकृत डैशबोर्ड में दर्ज किया जाता है. हर शिकायत का एक नंबर दिया जाता है और उसे निवारण के लिए संबद्ध जिला पुलिस को भेज दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version