दुल्हन ने विदाई रोककर किया मतदान, कहा- लोकतंत्र की मजबूती में दिया अपना योगदान

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में निकाय चुनाव में एक दुल्हन ने मतदान के लिये अपनी विदाई दो घंटे रुकवाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सहारनपुर जिले के थाना देवबंद के अंतर्गत आज हुए मतदान मे सभी मतदाताओं का ध्यान एक नयी नवेली दुल्हन पर गया, तो सब उसे आश्चर्य से देखने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 9:52 PM

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में निकाय चुनाव में एक दुल्हन ने मतदान के लिये अपनी विदाई दो घंटे रुकवाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सहारनपुर जिले के थाना देवबंद के अंतर्गत आज हुए मतदान मे सभी मतदाताओं का ध्यान एक नयी नवेली दुल्हन पर गया, तो सब उसे आश्चर्य से देखने लगे.

देवबंद निवासी गरिमा की शादी सहारनपुर निवासी एक युवक से हुई. रात में दुल्हन के फेरे हुए और जब विदाई का समय आया तो गरिमा ने कहा कि विदाई दो घंटे देर से करें, क्योंकि उसे वोट डालना है. गरिमा का कहना था कि आज उसे अपना मायका छोड़ना पड़ रहा है, लेकिन इस बात की खुशी भी है कि उसने आज अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र की मजबूती में योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें…यूपी निकाय चुनाव : तीसरे चरण का मतदान संपन्न, करीब 53 फीसद मतदान

Next Article

Exit mobile version