अयोध्‍या में हार के बाद सपा के किन्नर उम्मीदवार ने किया हंगामा, मुजफ्फरनगर में लाठीचार्ज

लखनऊ : अयोध्या से भाजपा उम्मीदवार ऋषि ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित मेयर ऋषि ने कहा कि अयोध्या का विकास करेंगे. पांच साल मे अयोध्या अलग दिखेगी. वहीं दुसरी ओर अयोध्या में हार के बाद सपा के किन्नर उम्मीदवार गुलशन ने किया हंगामा. गुलशन ने कहा कि चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 2:16 PM

लखनऊ : अयोध्या से भाजपा उम्मीदवार ऋषि ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित मेयर ऋषि ने कहा कि अयोध्या का विकास करेंगे. पांच साल मे अयोध्या अलग दिखेगी. वहीं दुसरी ओर अयोध्या में हार के बाद सपा के किन्नर उम्मीदवार गुलशन ने किया हंगामा. गुलशन ने कहा कि चुनाव में बेईमानी हुई है, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक करप्शन मे डूबी है सरकार.

यहां उल्लेख कर दें कि अयोध्या नगर निगम में मेयर पद के लिए प्रथम चरण की मतगणना के बाद से भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी. प्रथम चरण की मतगणना में ऋषिकेश उपाध्याय को 5368 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के गुलशन बिंदु को 4149 वोट मिले. प्रथम चरण की मतगणना में बसपा के गिरीश चंद्र वर्मा को 751 वोट मिले. पहले चरण में ही भाजपा उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय ने 1209 वोटों में ही बढ़त बना ली थी.

इधर, कई जगहों से नतीजे और रूझान सामने आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच कई जगह पर हंगामे की भी खबर है. मुजफ्फरनगर में मतगणना स्थल पर से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया है, वहीं दूसरी तरफ कानपुर में भी ईवीएम को लेकर बवाल हुआ है.

Next Article

Exit mobile version