नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में हुए हालिया निकाय चुनाव में इस्तेमाल की गयी ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया और दावा किया कि जहां ईवीएम का इस्तेमाल हुआ वहां भाजपा जीती, लेकिन जहां मत पत्रों का इस्तेमाल हुआ वहां उसने खराब प्रदर्शन किया.
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल से चुनावी प्रक्रिया में राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों का भरोसा बढ़ेगा. रामगोपाल यादव ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा महापौर के 16 पदों में से 14 पर जीत हासिल की क्योंकि यहां पर ईवीएम का इस्तेमाल हुआ, जबकि नगर पंचायतों और नगरपालिका परिषद के चुनाव में मत पत्रों का इस्तेमाल हुआ तो उसकी हालत पतली रही.
आंकड़े पेश करते हुए यादव ने कहा कि भगवा पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 43 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन निकाय चुनाव में उसे सिर्फ 30 फीसदी मत मिले.
ये भी पढ़ें… बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद