नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के आगरा में सफेद संगमरमर से निर्मित विश्वप्रसिद्ध ताजमहल दूसरा सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यह बात एक नये सर्वेक्षण में सामने आयी है. प्रतिवर्ष 80 लाख लोग स्मारक को देखने आते हैं जिसका निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था. इसे कंबोडिया के अंकोरवाट के बाद दूसरा स्थान दिया गया है.
सर्वेक्षण आनलाइन यात्रा पोर्टल ट्रिप एडवाइजर द्वारा कराया गया है. इस सर्वेक्षण में पूरे विश्व में पर्यटकों द्वारा मूल्यांकित किये गये यूनेस्को सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर स्थलों को सूचीबद्ध किया गया है. इसमें अंकोरवाट की निर्माण प्रक्रिया एवं इतिहास के बारे में दिलचस्प तथ्यों का ब्योरा है. सर्वेक्षण में अन्य लोकप्रिय स्थलों में चीन की दीवार शामिल है. वहीं दक्षिण अमेरिका में पेरु स्थित माचू पिचू चौथा स्थान मिला है.