गाजियाबाद से NIA टीम पर हमला करने वाला गिरफ्तार

गाजयिाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की थाना भोजपुर पुलिस ने एनआईए की टीम पर हमला करने वाले आरोपी मलूक को सीमापुरी सीमा से आज गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह ने बताया कि भोजपुर पुलिस ने मलूक को गाजियाबाद और दिल्ली के सीमापुरी स्थित सीमा से गिरफ्तार किया. एनआईए की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 4:00 PM

गाजयिाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की थाना भोजपुर पुलिस ने एनआईए की टीम पर हमला करने वाले आरोपी मलूक को सीमापुरी सीमा से आज गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह ने बताया कि भोजपुर पुलिस ने मलूक को गाजियाबाद और दिल्ली के सीमापुरी स्थित सीमा से गिरफ्तार किया. एनआईए की टीम से उप्र पुलिस को सूचना मिली थी कि वह कई आपराधिक संगठनों को हथियार भी मुहैया कराता था. किसी आतंकी संगठन से उसके संबंध होने को भी नकारा नहीं जा सकता. एनआईए की टीम और गाजियाबाद पुलिस गहन पूछताछ कर रही हैं.

गौरतलब है कि गत तीन दिसंबर को थाना भोजपुर के फरीदपुर नहाली गांव में एनआईए की टीम और उप्र पुलिस की छापेमारी के दौरान मलूक ने टीम के लोगों पर हमला बोल दिया था और वह फरार हो गया था. इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी थी.

यह भी पढ़ें-
युवती से छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version