जनेऊधारी के बाद अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नये अध्यक्ष को बताया पंडित राहुल गांधी
अमेठी : राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश के अमेठी में समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है. इन पोस्टरों में राहुल गांधी को पंडित राहुल गांधी लिखा गया है. पोस्टम में राहुल गांधी को परशुराम का वंशज व भगवान शिव का भक्त बताया गया […]
अमेठी : राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश के अमेठी में समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है. इन पोस्टरों में राहुल गांधी को पंडित राहुल गांधी लिखा गया है. पोस्टम में राहुल गांधी को परशुराम का वंशज व भगवान शिव का भक्त बताया गया है. इतना ही नहीं पोस्टर में राहुल गांधी को जनेऊधारी भी लिखा गया है. मालूम हो कि गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी के धर्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें न सिर्फ हिंदू बल्कि जनेऊधारी हिंदू बताया था और परिवार के पारिवारिक कार्यक्रमों व संस्कारों में भाग लेने वाला उनका फोटाे दिखाया था.
राहुल गांधी के पोस्टर में भगवान शिव व परशुराम का फोटो लगा है. इनके साथ राजीव गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी एवं यूपी कांग्रेस के प्रमुख नेता प्रमोद तिवारी का फोटो लगा है. पोस्टर में दो स्थानीय नेताओं का नाम लिखा है. ये नाम हैं गोपीचंद्र वाजपेयी व अभिषेक वाजपेयी. इन दोनों के नाम के नीचे अमेठी का स्थानीय कांग्रेस नेता लिखा गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब राहुल गांधी गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने गये थे तब मीडिया में यह खबर फैली थी कि उनका नाम गैर हिंदू के लिए रखे रजिस्टर में दर्ज किया गया था, जिसका कांग्रेस ने खंडन किया था और इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिय था. उसी दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी को जनेऊधारी हिंदू बताया था.