यूपी : बांदा में सरकारी रोडवेज की बस पलटी, 10 यात्री घायल
बांदा : उत्तर प्रदेशमें बांदा जिले के कमासिन कस्बे में साइकिल सवार एक छात्रा को बचाने के प्रयास में राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस पलट गयी, जिससे उसमें सवार दस यात्री घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य सड़क परिवहन विभाग की (रोडवेज) बस कल शाम 60 लोगों को […]
बांदा : उत्तर प्रदेशमें बांदा जिले के कमासिन कस्बे में साइकिल सवार एक छात्रा को बचाने के प्रयास में राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस पलट गयी, जिससे उसमें सवार दस यात्री घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य सड़क परिवहन विभाग की (रोडवेज) बस कल शाम 60 लोगों को लेकर कमासिन कस्बे से इलाहाबाद जा रही थी. कस्बे से कुछ दूर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास एक साइकिल सवार छात्रा सामने आ गयी.
उन्होंने बताया कि छात्रा को बचाने के प्रयास में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे पलट गयी. दुर्घटना में दस यात्री घायल हो गये हैं. घायलों को बांदा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर किया गया है.