Loading election data...

यूपी : दक्षिणपंथी संगठन ने स्कूलों को जारी किया पत्र, लिखा- क्रिसमस नहीं मनाये

अलीगढ : यूपी में दक्षिणपंथी संगठन ने अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों को पत्र जारी करके क्रिसमस नहीं मनाने की हिदायत देते हुए कहा है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गयी तो परिणाम के लिये स्कूल ही जिम्मेदार होंगे. हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष सोनू सविता ने कल संवाददाताओं से कहा कि क्रिसमस पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 4:37 PM

अलीगढ : यूपी में दक्षिणपंथी संगठन ने अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों को पत्र जारी करके क्रिसमस नहीं मनाने की हिदायत देते हुए कहा है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गयी तो परिणाम के लिये स्कूल ही जिम्मेदार होंगे. हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष सोनू सविता ने कल संवाददाताओं से कहा कि क्रिसमस पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने वाला पर्व है. संगठन ने जिले के सभी विद्यालयों खासकर मिशनरी स्कूलों को भेजे गये पत्र में क्रिसमस नहीं मनाने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है कि अगर इसे नहीं माना गया तो परिणाम के लिये संबंधित स्कूल ही जिम्मेदार होगा.

पब्लिक स्कूल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने मंच के फरमान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्कूलों में सभी धर्मों के त्योहार मनाये जाते हैं. इससे छात्र-छात्राओं को देश के जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने में मदद मिलती है. पैरेंट्स एसोसिएशन के संयोजक अनुराग गुप्ता ने भी कहा कि बच्चों को विभिन्न धर्मों के बारे में जानकारी दिलाने में स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में हिंदू जागरण मंच की धमकी चिंतनीय है.

इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन किसी को भी स्कूलों में क्रिसमस मनाने से रोकने की इजाजत नहीं देगी. उन्होंने सभी स्कूलों के प्रबंधन को क्रिसमस पर पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version