14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के 60 फीसदी पद रिक्त : स्वास्थ्य मंत्री

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज विधानसभा में बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के 60 फीसदी पद रिक्त हैं. सपा के नितिन अग्रवाल और निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी के सवालों का जवाब देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7300 विशेषज्ञ डाक्टरों […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज विधानसभा में बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के 60 फीसदी पद रिक्त हैं. सपा के नितिन अग्रवाल और निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी के सवालों का जवाब देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7300 विशेषज्ञ डाक्टरों की आवश्यकता है, लेकिन फिलहाल 2970 डाक्टर ही तैनात हैं.

एक अन्य सदस्य के सवाल पर मंत्री ने कहा कि राजय सरकार डाक्टरों की भर्ती कर रही है और डाक्टरों की कमी दूर करने के गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने डाक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी है. आनलाइन भर्ती शुरू की गयी है. सिंह ने कहा कि यूपी पीएससी के जरिए 1816 डाक्टरों की भर्ती की गयी है. जल्द ही उनकी तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें