लखनऊ में 11 नो पार्किंग जोन, यहां गाड़ी खड़ी करने पर होगी जब्त, जानिए कितना लगेगा जुर्माना

राजधानी लखनऊ में नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसमें हजरतगंज से लेकर गोमती नगर तक के क्षेत्र शामिल हैं. यहां अगर किसी की बाइक या कार खड़ी हुई मिलती है तो उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ेगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल

By Shweta Pandey | July 15, 2023 9:14 AM

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है. जो लोग नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को खड़ा करते हैं उनके लिए यह बड़ा नियम बनाया गया है. क्योंकि सड़कों पर कहीं पर भी गाड़ी पार्क करने की वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित होता है. जिसे देखते हुए लखनऊ यातायात पुलिस की ओर से एक बड़ा नियम बना दिया गया है. इस नए नियम के तहत लखनऊ में 11 जगहों को चिन्हित किया गया है जो नो पार्किंग जोन है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

लखनऊ में नो पार्किंग जोन कहां है

राजधानी लखनऊ में नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसमें हजरतगंज से लेकर गोमती नगर तक के क्षेत्र शामिल हैं. यहां अगर किसी की बाइक या कार खड़ी हुई मिलती है तो उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ेगा. पुलिस यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया से बताया कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल लखनऊ में 11 क्षेत्रों और स्थानों को चिन्हित कर नो-पार्किंग जोन घोषित कराया गया है.

लखनऊ में इन जगहों पर गाड़ी खड़ा करना है मना

लखनऊ में नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसमें विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग-थाना क्षेत्र-हजरतगंज नो पार्किंग जोन में है. इसके अलावा गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज और अटल चौराहे से मेफेयर तक-थाना क्षेत्र, अल्का तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक-थाना क्षेत्र, गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गेस्ट हाउस तक-थाना क्षेत्र-गौतमपल्ली, आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर-थाना क्षेत्र, बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहे तक-थाना क्षेत्र-हुसैनगंज और नाका, घण्टाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक-थाना क्षेत्र-चौक, दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक-थाना क्षेत्र-दुबग्गा, कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग-थाना क्षेत्र-विभूति खण्ड, हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक-थाना क्षेत्र-गोमतीनगर, निशातगंज और गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग-थाना क्षेत्र-महानगर नो पार्किंग जोन में है.

नो पार्किंग में चालान कितना है

नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने पर जुर्माना देना पड़ेगा. चार पहिया वाहन पर 1100 रुपए चालान कटेगा.तीन पहिया वाहन – 800 रुपए का जुर्माना कटेगा. दो पहिया वाहन पर 700 रुपए जुर्माना लगेगा.

Also Read: लखनऊ: जाम में फंसे माननीय तब ट्रैफिक व्यवस्था की खुली पोल, गाड़ी छोड़कर पैदल चल दिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
ट्रैफिक और क्रेन कंट्रोल रूम नंबर

अगर आपकी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी है और उसे उठा लिया गया है. अपनी वाहन की जानकारी प्राप्त करने के लिए यातायात कन्ट्रोल रूम के नंबर 9454405155 और क्रेन कंट्रोल रूम के टोल-फ्री नं. 1800-120-0428 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version