14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस नहीं मनाने की धमकी के बाद जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी

लखनऊ : दक्षिणपंथी संगठन द्वारा अलीगढ़ के सभी स्कूलों को क्रिसमस ना मनाने देने की धमकी दिये जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सभी जिला पुलिस प्रमुखों को ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कडी कार्वाई के निर्देश दिये. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने यहां बताया कि अलीगढ के वरिष्ठ पुलिस […]

लखनऊ : दक्षिणपंथी संगठन द्वारा अलीगढ़ के सभी स्कूलों को क्रिसमस ना मनाने देने की धमकी दिये जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सभी जिला पुलिस प्रमुखों को ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कडी कार्वाई के निर्देश दिये. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने यहां बताया कि अलीगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिये गये हैं कि वे ऐसी धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्वाई करें.

उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता एक संवैधानिक अधिकार है और पुलिस प्रशासन इसकी रक्षा के लिये समुचित कदम उठाएगी. मालूम हो कि हिन्दू जागरण मंच ने अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों को पत्र जारी करके क्रिसमस नहीं मनाने की हिदायत देते हुए कहा है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गयी तो परिणाम के लिये स्कूल ही जिम्मेदार होंगे.

मंच नगर अध्यक्ष सोनू सविता ने रविवार को अलीगढ में संवाददाताओं से कहा था कि क्रिसमस पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने वाला पर्व है. संगठन ने जिले के सभी विद्यालयों खासकर मिशनरी स्कूलों को भेजे गये पत्र में क्रिसमस नहीं मनाने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है कि अगर इसे नहीं माना गया तो परिणाम के लिये संबंधित स्कूल ही जिम्मेदार होगा. पब्लिक स्कूल डेवलपमेंट सोसाइटी तथा पैरेंट्स एसोसिएशन ने मंच के इस फरमान का विरोध करते हुए इसे चिंता का विषय बताया था.

अलीगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय के मुताबिक जिला प्रशासन किसी को भी स्कूलों में क्रिसमस मनाने से रोकने की इजाजत नहीं देगी. उन्होंने सभी स्कूलों के प्रबन्धन को क्रिसमस पर पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-
विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा, ….तो पत्नी की भी डांट सुन लेंगे, …जाने क्यों?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें