19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप को ठंड में रामलला की चिंता

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में रामलला के लिये गर्म वस्त्र, रजाई और अंगीठी की व्यवस्था नहीं होने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि हम सबकी की चिंता करने वाले रामलला की इस ठंड में फिक्र करना सभी का कर्तव्य है. विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा […]

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में रामलला के लिये गर्म वस्त्र, रजाई और अंगीठी की व्यवस्था नहीं होने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि हम सबकी की चिंता करने वाले रामलला की इस ठंड में फिक्र करना सभी का कर्तव्य है.

विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने यहां कहा कि ठंड में रामलला के गर्म वस्त्र, ओढ़ने के लिए रजाई तथा सेंकने के लिये हीटर या अंगीठी की व्यवस्था ना होने के समाचार प्रकाशित हुए हैं. श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला को ठंड से बचाने का उपाय पूजन और आंतरिक व्यवस्था में संलग्न पुजारी और रिसीवर को करना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं कर सकते तो इसकी जिम्मेदारी हिंदू संगठन और संत धर्माचार्यों को दे दी जाये.

शरद शर्मा ने कहा कि संसार के दुख-सुख, खान-पान और रहन-सहन की चिंता करने वाले भगवान रामलला की इस ठंड मे चिंता करना हम सभी का कर्तव्य है. पुजारी जिस प्रकार रामलला की आरती पूजन की चिंता करते हैं, ठीक उसी तरह उन्हें रामलला को ठंड, गर्मी और वर्षा से बचाने का भी उपाय करते रहना चाहिए. शर्मा ने कहा रामलला की हर मौसम मे चिंता करने के लिये हिंदू संगठन और संत धर्माचार्य तैयार हैं. जल्द ही इस गंभीर विषय पर रामजन्मभूमि के रिसीवर यानी मंडलायुक्त से संत धर्माचार्य और विहिप के पदाधिकारी मिलकर अपनी चिंता से अवगत करायेंगे. उन्होंने मांग की कि रामलला को ऊनी कपड़े, कंबल और हीटर उपलब्ध कराया जाएं ताकि वह कड़ाके की सर्दी से बच सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें