Loading election data...

यूपी : सिकंदरा सीट के उपचुनाव में 53 प्रतिशत मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये आज शांतिपूर्ण माहौल में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर देहात जिले की सिकंदरा सीट के उपचुनाव में 53 प्रतिशत मत पड़े. मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 6:54 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये आज शांतिपूर्ण माहौल में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर देहात जिले की सिकंदरा सीट के उपचुनाव में 53 प्रतिशत मत पड़े. मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला. इसके साथ ही 11 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

सिकंदरा सीट भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के कारण रिक्त हुई है. भाजपा ने उनके बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. सपा ने सीमा सचान को, जबकि कांग्रेस ने प्रभाकर को मैदान में उतारा है. मतगणना 24 दिसंबर को होगी. इस उपचुनाव के लिये 288 मतदान केंद्र और 391 मतदेय स्थल बनाये गये थे. इस दौरान 567 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा 565 वीवीपैट मशीन लगायी गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version