गाजियाबाद: अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. एक संगठन ने आज सलमान खान का पुतला दहन किया. अखिल भारतीय अनुसूचित युवजन समाज के कार्यकताअरं ने सलमान और शिल्पा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली और मुंबई के पुलिस आयुक्त से इस मामले पर जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है.
ज्ञात हो कि अभिनेता सलमान खान ने निजी टीवी चैनल पर प्रसारित अपने एक फिल्म प्रमोशन के कार्यक्रम में अपने साक्षात्कार के दौरान नृत्य निर्देशक द्वारा बताए गए स्टेप्स की तुलना करते हुए जाति सूचक टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें-
योगी की अगुवाई में कल मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रोड शो