मुजफ्फरनगर दंगा मामला : मंत्री सुरेश राणा, संगीत सोम व भारतेंदु सिंह के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट रद्द
मुजफ्फरनगर : स्थानीय अदालत ने 2013 मुजफ्फरनगर दंगा मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा, भाजपा विधायक संगीत सोम और भाजपा सांसद भर्तेंदु सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया. राज्य सरकार से उनपर मुकदमा चलाने की अनुमति मिलने के बाद 15 नवंबर को उनके खिलाफ गैर […]
मुजफ्फरनगर : स्थानीय अदालत ने 2013 मुजफ्फरनगर दंगा मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा, भाजपा विधायक संगीत सोम और भाजपा सांसद भर्तेंदु सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया. राज्य सरकार से उनपर मुकदमा चलाने की अनुमति मिलने के बाद 15 नवंबर को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे.
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मधु गुप्ता ने कल राणा, सोम, सिंह और चंद्र पाल नाम के व्यक्ति के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द कर दिये. उनके वकील ने याचिका में दलील दी थी कि उन्हें भादंवि की धारा 153ए के तहत पहले ही जमानत दी जा चुकी है.