उत्तर प्रदेश उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल सिंह ने सपा प्रत्याशी को हराया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मथुरा प्रसाद पाल के पुत्र व भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल सिंह ने समाजवादी पार्टी की सीमा मचान को 11 हजार से ज्यादा मतों से हरा कर जीत दर्ज की है. मालूम हो कि भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 5:37 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मथुरा प्रसाद पाल के पुत्र व भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल सिंह ने समाजवादी पार्टी की सीमा मचान को 11 हजार से ज्यादा मतों से हरा कर जीत दर्ज की है. मालूम हो कि भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल सिंह को कुल 73,307 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की सीमा मचान को 61,437 मत मिले. वहीं अन्य प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच पायी. कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 19,086 मत मिले. चुनाव मैदान में पांच निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 12 प्रत्याशी थे.

Next Article

Exit mobile version