गाजीपुर : उत्तर प्रदेशमें गाजीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने आज बताया कि गाजीपुर सदर में कनरी गांव निवासी मुकेश बिंद अपने पिता कुमार बिंद (50) और माता आशा देवी (48) को बाइक से लेकर सुबह घर आ रहा था. गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कुमार बिंद को मृत घोषित कर दिया. मुकेश और आशा का इलाज चल रहा है.
उधर, नंद गंज थानाक्षेत्र के सौरम निवासी मुलायम यादव (22) ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे. रास्ते में बिरनों थाने के पहले गन्नापुर गांव के पास किसी वाहन से ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में मुलायम यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कुंडेशर गांव निवासी दिनेश यादव का सात साल का बेटा छत से गिर गया. उसको घायल अवस्था में चिकित्सा हेतु मुहम्मदाबाद ले जाया गया. हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गाजीपुर के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव के महुआरी डेरा के पास रात को संघमित्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से देवंती देवी (48) की मौत हो गयी. वह रात में किसी तरह रेलवे लाइन की ओर निकल गयी थी. उनके परिवार वालों का कहना था कि मृतका की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर दी है.