मेरठ : जश्न के लिए डॉक्टरों ने एंबुलेंस में ढोया शराब, अस्पताल में जमकर थिरकीं रशियन डांसर

मेरठ : यूपी में मेरठ के मेडिकिल कॉलेज में बीत दो दिन से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन 1992 बैच के डाक्टरों का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन हुआ. इस दौरान डॉक्टरोंकीहरकत ने पूरे समुदाय को शर्मसार कर दिया है. सेलिब्रेशन के दौरान डॉक्टरों ने रशियन डांसरों के नाच पर जमकर ठुमके लगाये. इतना ही नहीं जिन वाहनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 2:19 PM

मेरठ : यूपी में मेरठ के मेडिकिल कॉलेज में बीत दो दिन से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन 1992 बैच के डाक्टरों का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन हुआ. इस दौरान डॉक्टरोंकीहरकत ने पूरे समुदाय को शर्मसार कर दिया है. सेलिब्रेशन के दौरान डॉक्टरों ने रशियन डांसरों के नाच पर जमकर ठुमके लगाये. इतना ही नहीं जिन वाहनों में मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया जाता है उनमें मेडिकल कॉलेज के परिसर में शराब ढोकर लायी गयी.

घटना मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की है. जब इस कार्यक्रम की तस्वीर मीडिया में आयी तो कॉलेज में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल ने इस मामले में जांच करने के आदेश दे दिए. उन्होंने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनकी जानकारी के बिना मेडिकल कॉलेज में रशियन बालाएं नचायी गयी हैं.

वहीं मेरठ के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजकुमार ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. जांच के आदेश दे दियेगये हैं. जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज परिसर के खुले आसमान में शराब के जाम छलके, नाच-गाना हुआ. मनोरंजन के लिए रशियन डांसरों का डांस भी रखा गया और इस सबके बीच मरीजों से जुड़े संसाधन शराब ढोने में लगाये गये.

Next Article

Exit mobile version