सपा नेता नरेश अग्रवाल के विवादित बोल – पाकिस्तान ने कुलभूषण को आतंकवादी माना है तो वैसा ही व्यवहार करेंगे

नयी दिल्‍ली : समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने पाकिस्‍तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर विवादित बयान दे दिया है. अग्रवाल ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान कुलभूषण को आतंकवादी मानता है तो वो उसके साथ वैसा ही व्‍यहार करेगा. इसमें कोई गलत नहीं है. नरेश अग्रवाल के बयान की जहां सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 1:06 PM

नयी दिल्‍ली : समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने पाकिस्‍तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर विवादित बयान दे दिया है. अग्रवाल ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान कुलभूषण को आतंकवादी मानता है तो वो उसके साथ वैसा ही व्‍यहार करेगा. इसमें कोई गलत नहीं है. नरेश अग्रवाल के बयान की जहां सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही है, वहीं समाजवादी पार्टी ने अभी तक इस पर कोई स्‍पष्‍टीकरण नहीं दिया है.

एक ओर कुलभूषण जाधव के साथ पाकिस्‍तान में हो रहे अत्‍याचार पर पक्ष और विपक्ष की राय समान है किसी भी दल का नेता जाधव के साथ पाकिस्‍तान के बर्ताव को सही नहीं बता रहा है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता के इस बयान को शर्मनाक बताया जा रहा है.

अग्रवाल ने कहा, ‘अगर उन्‍होंने (पाकिस्‍तान ने) कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से व्‍यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ वैसा ही व्‍यवहार करना चाहिए, कड़ा व्‍यवहार करना चाहिए.’

सोमवार को जाधव की मां और पत्‍नी ने पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय में उनसे मुलाकात की. पाकिस्‍तान ने शीशे के दीवार के दोनों ओर से मुलाकात करवाई. इस दौरान जाधव के परिवार को कई तरह के अपमानित किया गया. जाधव की पत्‍नी का मंगलसूत्र और बिंदी भी उतरवा दिया गया. जबकि दोनों को कपड़े बदलवाकर जाधव से मिलाया गया. दोनों को हिंदी में बात करने की इजाजत नहीं दी गयी. मुलाकात के बाद जाधव की पत्‍नी और मां ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने पाकिस्‍तान में जाधव और उनके परिवार के साथ अपमानजनक व्‍यवहार की जमकर आलोचना की. कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल ने आज कहा कि हमलोग पाकिस्‍तान से कुछ अच्‍छे की उम्‍मीद नहीं कर सकते. जिस प्रकार का व्‍यवहार जाधव के परिवार के साथ वहां हुआ वह शर्मनाक है.

इस मुद्दे पर आज संसद में भी नारेबाजी हुई. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल आरंभ कराया, वैसे ही शिवसेना के कुछ सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये जिनका साथ भाजपा के कुछ सदस्यों ने भी दिया. ये सदस्य कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में दुर्व्यवहार की खबरों की पृष्ठभूमि में नारेबाजी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version