मदरसे में लड़कियों का यौन शोषण, 51 लड़कियां मुक्त करायी गयीं, संचालक गिरफ्तार
लखनऊ : कल देर रात यहां के मदरसे से 51 बच्चियों को छुड़ाने के बाद पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इस मदरसे में बच्चियों का यौन शोषण किया जाता था. पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि शहर के सआदतगंज के यासीनगंज में स्थित मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में […]
लखनऊ : कल देर रात यहां के मदरसे से 51 बच्चियों को छुड़ाने के बाद पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इस मदरसे में बच्चियों का यौन शोषण किया जाता था. पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि शहर के सआदतगंज के यासीनगंज में स्थित मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा था.
जिले के एसएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने पर हमने एक टीम बनाकर कल रात वहां छापेमारी की. पीड़ित लड़कियों ने भी लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. इन शिकायतों के आधार पर मदरसा के संचालक कारी तैयब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया.
#Lucknow A joint team conducted raid at a Madrasa in Shahadatganj,51 girls were present there&they have accused the manager of the Madrasa of molestation.FIR has been registered,manager of the Madrasa arrested.We are also investigating if the Madrasa was registered or not:SP,West pic.twitter.com/MzEoGF2xef
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2017
पीड़िताओं का कहना है कि तैयब उन्हें कमरे में बुलाकर उनसे पैर दबवाता था और बदसलूकी करता था. मदरसे में कुल 151 छात्राएं रहती थीं, लेकिन छापेमारी के दौरान वहां 51 लड़कियां मौजूद थीं. इनका आरोप है कि लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था. मुक्त करायी गयी लड़कियों को नारी निकेतन भेज दिया गया है.