मदरसे में लड़कियों का यौन शोषण, 51 लड़कियां मुक्त करायी गयीं, संचालक गिरफ्तार

लखनऊ : कल देर रात यहां के मदरसे से 51 बच्चियों को छुड़ाने के बाद पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इस मदरसे में बच्चियों का यौन शोषण किया जाता था. पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि शहर के सआदतगंज के यासीनगंज में स्थित मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 11:36 AM

लखनऊ : कल देर रात यहां के मदरसे से 51 बच्चियों को छुड़ाने के बाद पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इस मदरसे में बच्चियों का यौन शोषण किया जाता था. पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि शहर के सआदतगंज के यासीनगंज में स्थित मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा था.

जिले के एसएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने पर हमने एक टीम बनाकर कल रात वहां छापेमारी की. पीड़ित लड़कियों ने भी लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. इन शिकायतों के आधार पर मदरसा के संचालक कारी तैयब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया.
पीड़िताओं का कहना है कि तैयब उन्हें कमरे में बुलाकर उनसे पैर दबवाता था और बदसलूकी करता था. मदरसे में कुल 151 छात्राएं रहती थीं, लेकिन छापेमारी के दौरान वहां 51 लड़कियां मौजूद थीं. इनका आरोप है कि लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था. मुक्त करायी गयी लड़कियों को नारी निकेतन भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version