लोकसभा के चुनाव 2018 में करा सकती है भाजपा : सपा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव इसी साल होने की संभावना है जिसके चलते उसने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी का मानना है कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाकर भाजपा को परास्त किया जा सकता है.... सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 4:12 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव इसी साल होने की संभावना है जिसके चलते उसने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी का मानना है कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाकर भाजपा को परास्त किया जा सकता है.

सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश समेत कई भाजपा शासित राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और केंद्र में सत्तारुढ भाजपा इन्हीं चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव भी करा सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसी संभावनाओं के मद्देनजर सपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने एक प्रोफार्मा जारी करके लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये आवेदन मांगे हैं, जो फिलहाल 31 जनवरी तक जमा होंगे. बाद में इसकी तारीख बढ़ायी भी जा सकती है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाकर भाजपा को परास्त किया जा सकता है.