उत्तर प्रदेश में किसानों की नाराजगी चरम पर, विधानसभा के बाहर विरोध में फेंके आलू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में किसानों की नाराजगी अब सड़क से लेकर विधानसभा के बाहर तक पहुंच चुकी है. आलू की कम कीमतों के विरोध में किसानों ने यूपी विधानसभा के बाहर आलू फेंककर प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि उनके आलू की कीमत कम से कम दस रुपये की जाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 11:10 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में किसानों की नाराजगी अब सड़क से लेकर विधानसभा के बाहर तक पहुंच चुकी है. आलू की कम कीमतों के विरोध में किसानों ने यूपी विधानसभा के बाहर आलू फेंककर प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि उनके आलू की कीमत कम से कम दस रुपये की जाये. किसानों को इस समय मात्र चार रुपये किलो कीमत मिल रही है. नाराज किसानों ने रात भर विधानसभा के बाहर सड़कों पर आलू फेंका. सुबह में विधानसभा के बाहर सिर्फ आलू और आलू नजर आ रहे थे. स्थानीय प्रशासन इन आलूओं को हटवाने का प्रयास कर रहा है.

नाराज किसान आलू फेंकते रहे, वहीं उस दौरान स्थानीय प्रशासन सोया रहा. किसानों ने भारी मात्रा में आलू फेंक दिये हैं. शनिवार सुबह-सुबह सड़क पर इतनी ज्यादा मात्रा में आलू देखकर पुलिस व प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के डर से अधिकारी खुद से आलू उठवा रहे हैं. इस आलू हमले में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. यूपी में लखनऊ के अलावा पूरे सूबे में किसान कीमत को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पूर्व आगरा में किसानों ने आलू फेंक कर प्रदर्शन किया था. आगरा के इलाके में आलू 20 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गया था, जिससे किसान नाराज थे.

यह भी पढ़ें-
लालू की सजा के बाद विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राजद ने बनाया यह बड़ा प्लान, जानें