23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों को जातिवादी हिंसा का शिकार बना रही हैं हिंदुत्ववादी शक्तियां : मायावती

लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने आज आरोप लगाया कि हिंदुत्ववादी शक्तियां सरकारी शह और संरक्षण के कारण धार्मिक अल्पसंख्यकों और दलितों को जातिवादी हिंसा का शिकार बना रही हैं. बसपा ने आज यहां बयान जारी कर कहा कि मायावती का यह आरोप भाजपा शासित महाराष्ट्र में पुणेजिले के भीमा-कोरेगांव क्षेत्र में जातीय हिंसा और […]

लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने आज आरोप लगाया कि हिंदुत्ववादी शक्तियां सरकारी शह और संरक्षण के कारण धार्मिक अल्पसंख्यकों और दलितों को जातिवादी हिंसा का शिकार बना रही हैं. बसपा ने आज यहां बयान जारी कर कहा कि मायावती का यह आरोप भाजपा शासित महाराष्ट्र में पुणेजिले के भीमा-कोरेगांव क्षेत्र में जातीय हिंसा और उन्माद फैलाने के बाद खासकर दलितों पर सरकारी दमनचक्र चलाकर सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी करने के परिप्रेक्ष्य में है.

इसमें कहा गया है कि मायावती ने इस गंभीर विषय पर संसद में चर्चा के लिए तैयार नहीं होने पर सत्ताधारी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा, कट्टरपंथी भगवा हिंदुत्ववादी शक्तियां सरकारी शह व संरक्षण के कारण धार्मिक अल्पसंख्यकों व दलितों को भी अपनी जातिवादी हिंसा का शिकार बना रही हैं और इस प्रकार इन घटनाओं के माध्यम से अपनी सरकार की जनविरोधी गंभीर कमियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास कर रही है.

मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र की भाजपा सरकार दलितों को संरक्षण देने में विफल रही जबकि मोदी सरकार इस संबंध में जिम्मेदारी तय करने और देश को आश्वस्त करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि अब महाराष्ट्र में भी जनमानस काफी तंग आकर उठ खड़ा हुआ है. यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं लगता है क्योंकि भाजपा की सरकारों में इन वर्गों पर अत्याचार, पक्षपात, अन्याय व जातीय हिंसा का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें