बरेली (उत्तर प्रदेश) : एक ओर तो केंद्र सरकार ‘ट्रिपल तलाक’ को समाप्त करने के लिए कानून बनाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश में ट्रिपल तलाक के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. नया मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. बरेली की रहने वाली तरन्नुम ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है.
Advertisement
राज्यसभा में फंसा है ‘ट्रिपल तलाक ’बिल, देश में थम नहीं रहे मामले
बरेली (उत्तर प्रदेश) : एक ओर तो केंद्र सरकार ‘ट्रिपल तलाक’ को समाप्त करने के लिए कानून बनाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश में ट्रिपल तलाक के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. नया मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. बरेली की रहने वाली तरन्नुम […]
तरन्नुम का कहना है कि उसके साथ मारपीट की जाती है और उससे 50 हजार रुपये की मांग दहेज के रूप में की जा रही थी. जब उसने पैसे नहीं दिये तो उसे तलाक दे दिया गया. तरन्नुम के पिता का कहना है कि मेरी बेटी को उसके पति ने तलाक दे दिया है और कहा है कि ऐसा कोई कानून नहीं है जिससे मुझे कोई नुकसान पहुंचे.
गौरतलब है कि पिछले साल 22 अगस्त को ही सुप्रीम कोर्ट ने ‘ट्रिपल तलाक’ को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसपर रोक लगा दी थी. लोकसभा ने ‘ट्रिपल तलाक’ पर रोक लगाने वाले बिल को पास कर दिया है, लेकिन राज्यसभा में यह बिल फंस गया है, संभवत: बजट सत्र में यह बिल पास हो जाये. वैसे लोकसभा में बिल पेश करते हुए कानून मंत्री रविशंकर ने बताया था कि 22 अगस्त के बाद से देश में सौ से अधिक तलाक के मामले सामने आ चुके हैं और यह सिलसिला थम ही नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement